Join WhatsApp

सोनहा थाना क्षेत्र में मारपीट व गाड़ियों में आग लगाने के मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार

बस्ती। थाना सोनहा क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात हुए विवाद के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह झगड़ा दो पक्षों—बगडीहवा और मढ़हला (जनपद सिद्धार्थनगर) के बीच शराब की दुकान पर हुआ, जिसकी जड़ें 13 मई को एक शादी समारोह में हुए पुराने विवाद से जुड़ी थीं।

सोमवार रात करीब 10 बजे बहस ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों ने अपने-अपने समर्थकों को बुला लिया, जिससे करीब 100 लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी रुधौली और थाना सोनहा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मंगलवार सुबह करीब 07:55 बजे ग्राम दुबौली प्राथमिक विद्यालय के पास से प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ BNS की कई गंभीर धाराओं सहित CLA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment