बस्ती। दुबौलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत खुशहालगंज स्थित नवजोत विद्या मंदिर में देवरहा बाबा सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में एक प्रेरक एवं समाजोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंदधर द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम में शिक्षा, मानवाधिकार, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों पर केंद्रित संवाद और विचार-विमर्श हुआ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के चेयरमैन व भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सलाहकार डॉ. कुलदीप मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।
उन्होंने नवजोत विद्या मंदिर द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों की सराहना की और कहा कि “जब तक शिक्षा की रोशनी हर गांव तक नहीं पहुंचेगी, तब तक सशक्त भारत का सपना अधूरा रहेगा।”विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक बीके मिश्रा ने कहा कि “विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि यह संस्कारों का केंद्र होना चाहिए, जहां से विद्यार्थी शिक्षित और जागरूक नागरिक बनकर निकलें।
”अन्य सम्मानित अतिथियों में संतोष सिंह, सत्य प्रकाश पांडे, संतोष पांडे, सतीश पांडे पप्पू, देवेंद्र प्रताप यादव एवं अभय सिंह सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने अपने संबोधन में ग्रामस्तरीय शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और सामाजिक सेवा कार्यों को नई दिशा देने पर बल दिया।कार्यक्रम के दौरान आनंदधर द्विवेदी ने कहा कि “देवरहा बाबा सेवा ट्रस्ट केवल एक संस्था नहीं, बल्कि यह समाज सेवा का एक सतत संकल्प है।
यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, मानवता और नैतिक मूल्यों के संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि “शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है, जिससे समाज को अज्ञानता के अंधकार से निकालकर विकास के उजाले की ओर ले जाया जा सकता है।”कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता के संदेश भी दिए गए।स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता की मांग की।