बस्ती। जनपद के थाना पैकोलिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीतीपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक बच्ची की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 15 जून 2025 को घटित हुई थी।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस संबंध में थाना पैकोलिया पर मु0अ0सं0 102/25 धारा 191(2), 191(3), 333, 109(1), 103(1), 351(3), 126(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने 16 जून की रात करीब 10:55 बजे गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से अमरनाथ, दूधनाथ व रजिन्द्र को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दूधनाथ की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा अमरनाथ की निशानदेही पर चार लाठी/डंडे बरामद किए गए।वहीं, 17 जून को सुबह करीब 8:00 बजे गुलरियहवा मस्जिद के पास से नामजद महिला अभियुक्त कुसुम और फूलकुमारी को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अमरनाथ, दूधनाथ, रजिन्द्र, कुसुम व फूलकुमारी शामिल हैं, जो सभी जीतीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक चाकू व चार डंडे भी बरामद किए हैं।