बस्ती। हरैया तहसील में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक अधिवक्ता ने एसडीएम मनोज प्रकाश के साथ कथित रूप से हाथापाई और मारपीट कर दी। आरोप है कि तहसील पहुंचते ही अधिवक्ता महीनाथ तिवारी ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एसडीएम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एसडीएम मनोज प्रकाश ने बताया कि अधिवक्ता किसी पुराने मुकदमे के फैसले से नाराज़ थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही वे गाड़ी से उतरकर तहसील परिसर में दाखिल हुए, अधिवक्ता महीनाथ तिवारी और उनके दो साथी – अधिवक्ता साधु प्रसाद पिनाकी और रामचंद्र यादव – ने उन्हें रोककर मारपीट शुरू कर दी। एसडीएम किसी तरह कार्यालय के चैंबर तक भागे और पुलिस को सूचना दी।
घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब होने के कारण फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका है, जिससे जांच में कुछ अड़चनें आ रही हैं। घटना के बाद से मुख्य आरोपी अधिवक्ता फरार है।
इधर, एसडीएम द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में तहसील के वकील लामबंद हो गए हैं। वकीलों ने कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील का घेराव किया और एसडीएम के खिलाफ विरोध जताया।
एडीएम बस्ती प्रतिपाल चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।