बस्ती। जनपद के थाना मुण्डेरवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गूदी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए 6 वर्षीय बालक जयेश चौधरी के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।जयेश चौधरी पुत्र परशुराम चौधरी निवासी बरौचा, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती, अपनी मौसी की शादी में अपने मामा के यहां आया था।
बालक के अचानक लापता होने पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सर्च ऑपरेशन के लिए टीम गठित की।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में चलाए गए सघन तलाशी अभियान के दौरान कुछ ही घंटों में बालक को सकुशल खोज निकाला गया।बालक को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और बस्ती पुलिस का आभार जताया। पुलिस की तत्परता व संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।