Join WhatsApp

पैकोलिया पुलिस ने विद्युत पोल से तार चोरी करने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

बस्ती। जिले की पैकोलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत पोल से तार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव व उनकी टीम ने सरनागी मोड़ के पास से सूरजू पुत्र ठाकुरदीन (निवासी टिकुइया) और सुरेश वर्मा पुत्र बृजलाल वर्मा (निवासी दुबौलिया जीतीपुर) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों ने जलालाबाद नहर पुलिया के पास से विद्युत तार चोरी की बात कबूली, जिसके बाद मौके से करीब 374 मीटर के 10 बंडल तार, एक हीरो स्प्लेंडर बाइक, वायर कटर और पोल पर चढ़ने वाला पावदान बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिन में बिजली का प्राइवेट कार्य करते हैं और समय न मिलने पर रात में चोरी कर तारों को बंडल बनाकर ले जाते हैं।

आवश्यकता पड़ने पर उन्हीं तारों को काम के दौरान बेचते हैं। उनके विरुद्ध थाना पैकोलिया में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस टीम में उ0नि0 हरेलाल, रामकलेश चौहान, हे0का0 कमलेश यादव, और का0 जयेश खरवार शामिल रहे।

Leave a Comment