Join WhatsApp

चोरी गई बाइक 24 घंटे में बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने पाण्डेय बाजार क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल को मात्र 24 घंटे के भीतर बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना दिनांक 09/10 जून 2025 की रात की है, जब वादी संजय कुमार गुप्ता की मोटरसाइकिल उनके घर के सामने से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी।

इस संबंध में थाना पुरानी बस्ती में मुकदमा संख्या 111/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम किशन चौधरी उर्फ सौरभ चौधरी (निवासी अमरुद मंडी, गोरखपुर, हाल निवासी संजय कॉलोनी, बस्ती) है, जिसका आपराधिक इतिहास भी रहा है।

दूसरा अभियुक्त अंशु गौतम (18 वर्ष), निवासी हर्दिया चौराहा, थाना कोतवाली बस्ती है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल (UP51AW9474) बरामद की है।

गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष महेश सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ल, हेड कांस्टेबल राम सुरेश यादव एवं कांस्टेबल राजेश चौहान की टीम सक्रिय रही। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment