Join WhatsApp

प्रेम संबंध के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक महिला सहित 5 गिरफ्तार

बस्ती। जनपद के थाना रूधौली क्षेत्र अंतर्गत डड़वा तिवारी गांव में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या की इस वारदात में शामिल 4 वांछित अभियुक्तों और 1 अभियुक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन और बांस का डंडा बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार मृतक अबूसाद (22) निवासी पश्चिम चंपारण, बिहार, पूना में काम करता था। उसका डड़वा तिवारी निवासी एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती की मां आयशा खातून ने दोनों को 8 जून को गांव बुलाकर षड्यंत्र रचा। बाद में अबूसाद की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई।गिरफ्तार अभियुक्तों में जमील अहमद, आशीष मोदनवाल, हमीदुल्लाह उर्फ बब्बू, चंद्र प्रकाश और आयशा खातून शामिल हैं।

पुलिस ने इनसे 2 बाइक, 4 मोबाइल, मृतक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद किया है।घटना का खुलासा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से किया गया। पुलिस टीम में प्र0नि0 विजय कुमार दूबे सहित कई अधिकारी शामिल रहे। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 190, 191(2), 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment