Join WhatsApp

खुटहन करंट हादसा: एक साल पहले विधायक ने जताई थी आशंका, विभाग ने नहीं की सुनवाई, विभागीय लापरवाही ने दो भाइयों की ले ली जान

बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र के खुटहन गांव में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर अब बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

महादेवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दूध राम ने एक साल पहले ही इस खतरे को भांपते हुए विद्युत विभाग को पत्र लिखकर संबंधित जर्जर तार को ठीक करने की मांग की थी।विधायक द्वारा अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड द्वितीय को भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से अनहोनी की आशंका जताई गई थी। बावजूद इसके विभाग ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की।

अब जब दो युवकों की जान चली गई, तो विभाग की निष्क्रियता सवालों के घेरे में आ गई है।हादसे के बाद नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उनकी बातों को भी नजरअंदाज कर दिया गया। इसके विरोध में उन्होंने बुधवार को नगर बाजार थाना परिसर में मौन सत्याग्रह किया। जनदबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने संविदा लाइनमैन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस पूरे मामले में महादेवा विधायक दूध राम के पूर्व में भेजे गए पत्र ने विभागीय लापरवाही को उजागर कर दिया है।

विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि विभाग समय रहते जनप्रतिनिधि के पत्र को गंभीरता से लेता, तो यह दुखद हादसा नहीं होता। उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय जांच के साथ दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और मृतक परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।यह घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि क्या हमारी सरकारी मशीनरी किसी हादसे के इंतजार में बैठी रहती है, जनता और जनप्रतिनिधियों की चेतावनियों को नजरअंदाज करना कब बंद होगा.।

Leave a Comment