Join WhatsApp

तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, महिला समेत दो की मौत

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए।

हादसा बस्ती-अयोध्या राजमार्ग पर हुआ, जब एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार बोलेरो अचानक सड़क पर आए एक पशु को बचाने के प्रयास में चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पलट गई।

संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी कई बार पलटी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है।

Leave a Comment