Join WhatsApp

समर कैंप में बच्चों ने योग से जाना स्वास्थ्य का महत्व

बस्ती। जिले के बनकटी विकास खंड के पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में चल रहे समर कैंप में मंगलवार को छात्रों ने योग कर स्वास्थ्य का महत्व जाना।ज्ञात हो यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी, सहायक शिक्षा निदेशक संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार मौर्य, प्रबंधक प्रभा वंश महिला महाविद्यालय मथौली, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, ग्राम प्रधान रंजना देवी व प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। डॉ. मौर्य ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर मिलता है।

बच्चों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने के तरीके सीखे, साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।प्रधानाध्यापक इकबाल ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की पढ़ने, लिखने व गणित की बुनियादी समझ को मजबूत करना है। इस दौरान सुनीता चौधरी, विनय कुमार शर्मा, सावित्री, आनंद कुमार प्रजापति सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment