बस्ती। डॉ. रोहणी घावरी के मामले को लेकर विश्व हिंदू महासंघ की मातृ शक्ति महामंत्री प्रिंसी सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन महिलाओं ने रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह महिलाएं चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सर्किट हाउस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं और “रेप के आरोपी को जेल भेजो” व “सांसद सदस्यता रद्द करो” जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी महिलाएं रावण और रोहणी के पोस्टर लेकर पहुंचीं। इस दौरान चंद्रशेखर के समर्थकों और विरोध कर रहीं महिलाओं के बीच तीखी झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए प्रिंसी सिंह और उनके समर्थकों को वहां से हटाया।यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाक बंगले के पास की है। भारी पुलिस बल तैनात कर हालात को काबू में किया गया।