खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने “स्कूल चलो अभियान” रैली को दिखाई हरी झंडी
बस्ती। गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद मंगलवार को जब परिषदीय विद्यालय खुले, तो स्कूलों में त्योहार जैसा माहौल रहा। बनकटी विकास खंड के पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में नवप्रवेशी व अन्य बच्चों का पारंपरिक तरीके से तिलक, हल्दी, चंदन व कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया।

विद्यालय में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली देवमी और बघाड़ी होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। बच्चों ने “हम हैं एक डाल के फूल, आओ चलें चलो स्कूल”, “सब पढ़ें, सब बढ़ें”, “भैया आप अंगूठा छाप, पढ़ लो तो मिट जाए पाप” जैसे प्रेरक नारों से लोगों को जागरूक किया।

रैली के उपरांत आयोजित प्रार्थना सभा में संचारी रोगों से बचाव की शपथ दिलाई गई और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को यूनिफॉर्म पहनने, व्यक्तिगत सफाई रखने और नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। शासन के निर्देश पर बच्चों को खीर, रोटी-सब्जी, फल व आम परोसे गए।विद्यालय स्टाफ ने सेवित बस्तियों में जाकर 6 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें नामांकन के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव, ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, विद्यालय की सुगमकर्ता अनुपम, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, विनोद कुमार, रजनीश पांडेय, बीना चौधरी, सुनीता चौधरी और विनय कुमार शर्मा, सुनीता यादव सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
