Join WhatsApp

बस्ती में हाई वोल्टेज करंट से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, सदमे में ग्रामवासी

बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम खुटहन में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई। घटना उस वक्त हुई जब घर के बाहर काम करते समय सीढ़ी गलती से झूलती हुई हाई वोल्टेज तार से छू गई।

तेज करंट लगते ही दोनों भाई अचेत होकर गिर पड़े।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त हाई वोल्टेज लाइन के तार काफी नीचे लटक रहे थे और इसकी शिकायत एक महीने से लगातार बिजली विभाग से की जा रही थी। इसके बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने पहले ही किसी बड़े हादसे की आशंका जताई थी, जो आज सच साबित हो गई।घटना के बाद परिजन दोनों भाइयों को आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Comment