Join WhatsApp

थानों पर ट्रांसजेण्डर सुरक्षा सेल की होगी स्थापना, डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान दी जानकारी

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा तथा कल्याणकारी योजनाओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के ट्रांसजेण्डरों का सत्यापन कराकर मतदाता कार्ड बनवाया जाय।

उन्होने यह भी कहा कि शासन के निर्देशानुसार थानों पर ट्रांसजेण्डर सुरक्षा सेल की स्थापना की जाय। समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव को निर्देशित किया कि ट्रांसजेण्डर कार्ड बनाये जाने के लिए कैम्प लगायें। एसीएमओ डा. अजय कुमार चौधरी को निर्देशित किया कि जिन ट्रांसजेण्डरों का टीजी कार्ड बन गया है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तत्काल सुनिश्चित करायें तथा ट्रांसजेण्डर वार्ड बनाये जाने का भी निर्देश दिया है।

इस अवसर पर ट्रांसजेण्डर समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को बैठक में रखा। जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, इन्दिरा चैरिटेबल सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, उमाकान्त तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, एसीएमओ डा. अजय कुमार चौधरी, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, डीपीओ राजेश कुमार तथा ट्रांसजेण्डर समुदाय के लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment