Join WhatsApp

तीन अंतर्राज्यीय चोर चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार, 10 मोबाइल व उपकरण बरामद

बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 29/30 मई 2025 की रात तीन अंतर्राज्यीय चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कड़र मंदिर के पास कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कड़रखास स्कूल के पीछे बाग में घेराबंदी कर तीनों चोरों को रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिल कुमार पासवान (पश्चिम बंगाल), अमर कुमार (झारखंड) और मोहम्मद जान निसार (बिहार) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल, एक चाभी गुच्छा, दो रॉड, दो टॉर्च, एक पेचकस, दो धारदार औजार और दो कैंची बरामद कीं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0-105/2025 धारा 35(1), 317(2), 313 B.N.S. के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय भेजा गया।

इस सफलता में थानाध्यक्ष महेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत समेत अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Comment