Join WhatsApp

हत्या के प्रयास में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

बस्ती। थाना हर्रैया पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर हत्या के प्रयास के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सत्य प्रकाश विश्वकर्मा (21), शत्रुधन विश्वकर्मा (23) और श्री प्रकाश (19) शामिल हैं। तीनों आरोपी बिहरा लोहार पुरवा, थाना हर्रैया, जनपद बस्ती के निवासी हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी गोभिया नहर पुलिया के पास मौजूद हैं। 23 जून को सुबह करीब 4:25 बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि 21 जून की शाम ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति विच्छेद को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर रजौली निवासी 76 वर्षीय अद्या प्रसाद शुक्ला व उनके पुत्र अंजनी शुक्ला (37) को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

घायलों को जिला अस्पताल से केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 177/25 धारा 109(1)/115(2)/352/131 BNS समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह सहित एसओजी, सर्विलांस और हर्रैया पुलिस की टीम शामिल रही।

Leave a Comment