बस्ती। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डारी डीहा के पास स्कूटी सवार दंपति से लूट की सूचना पर घंटों तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल, क्षेत्राधिकारी सदर और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह मौके पर पहुंच गए।
पुलिस की जांच के बाद मामला पूरी तरह से अलग निकला।पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दंपति स्कूटी से जा रहा था, तभी अचानक सामने जानवर आ जाने से दोनों असंतुलित होकर गिर पड़े। इस दौरान महिला का मोबाइल फोन, नगदी और कुछ आभूषण गिर गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी कि अगर वे इसे लूट की घटना बताकर पुलिस को सूचना देंगे तो पुलिस उनकी मदद करेगी और सामान खोजने में सहयोग करेगी।इसके बाद दंपति ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी। सूचना पाकर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन छानबीन की तो वहीं आसपास से महिला का मोबाइल, नगदी और ज्वेलरी बरामद हो गई। बरामद सामान दंपति को सुपुर्द कर दिया गया।
एसपी अभिनंदन सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दंपति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि लूट की सूचना पूरी तरह से निराधार और भ्रामक थी।> पुलिस ने झूठी सूचना देने वालों से सतर्क रहने की अपील की है, जिससे आपात स्थिति में पुलिस की तत्परता व्यर्थ न हो।