Join WhatsApp

24 घंटे में चोरी का खुलासा, चोरी के गेहूं व टेंपो के साथ दो गिरफ्तार

बस्ती। थाना रूधौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गेहूं चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी गए 5 बोरा गेहूं, घटना में प्रयुक्त टेंपो व दो मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गौरव यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी मंझरिया पठान थाना बेलहर कला, जनपद संतकबीरनगर तथा लवकुश निषाद पुत्र नरेंद्र निषाद निवासी पड़रिया थाना बेलहर कला जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है।

इन्हें गंधरिया मोड़ के पास डुमरियागंज-रूधौली मार्ग से शुक्रवार तड़के करीब 12:50 बजे पकड़ा गया।बताया गया कि 25 जून को सुबह 3 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने कुदही चौराहे स्थित एक दुकान से ट्रैक्टर-ट्राली में लदे 5 बोरी गेहूं चोरी कर टेंपो में लादकर फरार हो गए थे। पीड़ित श्याम मनोहर जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी।

ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।पुलिस टीम में उप निरीक्षक उपेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, गोकर्ण पांडेय व अन्य शामिल रहे।

Leave a Comment