Join WhatsApp

पैकोलिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक जुम्मन खान की मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह अवैध रूप से मिट्टी खनन के बाद ट्रैक्टर ट्राली लेकर लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि बिगवावीर मछोईया पुल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे जुम्मन खान ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का खेल रातों-रात धड़ल्ले से चल रहा है।

ट्रैक्टरों के जरिए मिट्टी को निकट के भट्टों पर डंप किया जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासन इस ओर से आंख मूंदे बैठा है।ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध खनन में कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं, जिसके कारण कार्यवाही नहीं हो रही।

क्षेत्र में लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही से न सिर्फ सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि जान का भी खतरा बना हुआ है।इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment