बस्ती। शासन के निर्देशानुसार पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में 21 मई से 10 जून 2025 तक आयोजित समर कैंप का भव्य समापन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने विविध प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समापन दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता समेत कई गतिविधियों में बच्चों ने भाग लिया। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता को एक नया आयाम देना था।

गर्मी की छुट्टियों को सार्थक बनाने वाले इस विशेष शिविर में बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।समर कैंप के दौरान चित्रकला, योग, सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल कौशल विकास, पर्यावरण विज्ञान और विज्ञान आधारित रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों ने अद्वितीय प्रतिभा दिखाई।

बच्चों द्वारा ‘3D होलोग्राम’, इसरो का मॉडल, गणेश जी, दुर्गा जी और सरस्वती जी की मूर्तियों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।प्रदर्शनी का अवलोकन खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव, ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी सहित अन्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता चौधरी और विनय कुमार शर्मा ने जिम्मेदारी और मनोयोग से किया।

प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों — अर्पिता, अपर्णा, जासिका, दीपिका, निधि, आदित्य, रामचंद्र, रोशनी — को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंपों से शिक्षा को पुस्तकों के दायरे से बाहर लाकर अनुभवात्मक और आनंददायक बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर एसआरजी अंगद पांडे, आशीष श्रीवास्तव, सुनीता चौधरी, विनय कुमार शर्मा सहित विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय की शिक्षिका सुनीता चौधरी ने कहा समर कैंप की सफलता ने विद्यालय में उत्साह और प्रेरणा का नया संचार किया है।