Join WhatsApp

देवरहा बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह को किया गया सम्मानित

देवरहा बाबा सेवा ट्रस्ट ने बढ़ाया सामाजिक सौहार्द और पुलिस-जन सहयोग

रिपोर्ट: आनन्दधर द्विवेदी

बस्ती। (दुबौलिया):देवरहा बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा थाना दुबौलिया के थाना अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह को उनके उत्कृष्ट सेवाओं और जनहित में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम दुबौलिया ब्लॉक स्थित ट्रस्ट परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आनन्दधर द्विवेदी ने थाना अध्यक्ष को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने अपने कार्यकाल में न केवल अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है, बल्कि जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित कर पुलिस-जन सहयोग को नया आयाम दिया है।”इस मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष यादव ने कहा, “प्रदीप सिंह जैसे जिम्मेदार और संवेदनशील अधिकारियों की हर क्षेत्र को आवश्यकता है।

ये अपने कर्तव्यों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को भी बखूबी निभा रहे हैं।”वहीं वरिष्ठ नागरिक अच्युतानंद दूबे ने कहा, “श्री सिंह के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने कई सामाजिक अभियानों में भागीदारी की है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।”हेड कांस्टेबल अमरजीत ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “प्रदीप सिंह के मार्गदर्शन में हमें अपने कर्तव्यों को और अधिक ईमानदारी व निष्ठा से निभाने की प्रेरणा मिलती है।

उनके नेतृत्व में कार्य करना गौरव की बात है।”कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब पुलिस और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तो न केवल कानून व्यवस्था सुदृढ़ होती है, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी विश्वास भी गहराता है। देवरहा बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह इसी विश्वास और सहयोग की मिसाल बनकर सामने आया है।समाप्त

Leave a Comment