बस्ती। थाना सोनहा पुलिस ने अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकद ₹2,600 बरामद किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जून 2025 को सोनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान की पिछली दीवार तोड़कर काउंटर में रखी नगदी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में 2 जुलाई को दुकान संचालक की ओर से तहरीर दी गई, जिस पर थाना सोनहा में मु0अ0सं0-142/2025 धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने 14 जुलाई को करीब 1:50 बजे बैड़वा माता मंदिर के पास से राजेश गौंड पुत्र बद्री गौंड निवासी कस्बा भानपुर, थाना सोनहा (उम्र करीब 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी गई नकदी ₹2,600 बरामद की।गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद, उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी, कांस्टेबल संजय यादव व धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे। आवश्यक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया।
