बस्ती। जनपद बस्ती के गांव पूरेवेद अमोढ़ा की बेटी सिमरन मिश्रा ने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोगों ने उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं से नवाजा है।

सिमरन मिश्रा ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार, गांव और जिले को गौरवान्वित किया है, बल्कि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनी हैं। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि बेटियां भी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं।
इस उपलब्धि पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के एडवाइजर व राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर कुलदीप मिश्रा ने अंगवस्त्र और शील्ड देकर सिमरन मिश्रा को सम्मानित किया।सम्मान समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मंडल प्रभारी विश्वनाथ पांडे, चंद्रकांत पांडे, राहुल पंडित, राहुल पांडे, धनंजय शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर में सिमरन मिश्रा की सफलता को पूरे जिले के लिए गौरव की बात बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।