विधायक अजय सिंह के प्रयास से थानाध्यक्ष व 2 पुलिस कर्मी निलंबित
जनपद बस्ती के थाना पैकोलिया अंतर्गत ग्राम जीतीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा इस मामले में प्रभावी कार्रवाई न करने के आरोप में थाना अध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में थानाध्यक्ष निरीक्षक (ना0पु0) धर्मेन्द्र यादव, उप निरीक्षक (ना0पु0) रमेश कुमार तथा मुख्य आरक्षी (ना0पु0) देवनाथ यादव शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि ग्राम जीतीपुर में हुए विवाद और मारपीट की घटना को गंभीरता से न लेते हुए समय रहते उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जनहित एवं कानून व्यवस्था के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। मामले की जांच जारी है।