बस्ती। बरसात न होने से किसान परेशान हैं, धान की फसल बरबाद हो रही है और जरूरत पर नहर सूखी है। इन सवालों को लेकर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पिछड़ावर्ग के जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने भानपुर तहसील क्षेत्र के महनुआ चौराहा के निकट पकरी रजवाहा माइनर पर प्रदर्शन करते हुये जल सत्याग्रह किया।
सत्याग्रह की सूचना पर पहुँचे अधिकारियों ने सूखी नहर में पानी भी छोड़ दिया किन्तु किसान और सुभासपा नेता मांगो को लेकर अड़े रहे। प्रमोद चौधरी ने कहा कि किसान किन परिस्थितियों में काम करते हैं यह अधिकारी समझने को तैयार नही है। सरयू नहर खण्ड के सहायक अभियन्ता विजय कुमार आर्य के समझाने बुझाने और आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया।