बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 115/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस के अंतर्गत वांछित अभियुक्त सुनील उर्फ दीपक पुत्र स्व. वृद्धिचंद्र, निवासी लखनौरा, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती को दिनांक 19 जून 2025 को रात्रि 12:30 बजे कपिल गंगा स्कूल, रेलवे स्टेशन रोड बस्ती से गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने अभियुक्त के साथ नाबालिग अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। अभियुक्त की उम्र 23 वर्ष है और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत विधिक कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष महेश सिंह, उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विशाल मिश्रा एवं महिला कांस्टेबल अंजलि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की तत्परता से पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।