बस्ती। थाना पैकोलिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना (चम्पानगर) से मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे PRV-5061 के माध्यम से महिला के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। बताया गया कि अज्ञात लोग एक अर्टिगा वाहन (UP 51BV 2853) से महिला को जबरन ले जा रहे हैं।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव व पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त वाहन का पीछा कर मुलायमगंज चौराहे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।पूछताछ में पता चला कि महिला माधुरी गौड़ का अपने पति मुकेश कुमार से पारिवारिक विवाद चल रहा था। वह मायके जा रही थी, तभी पति मुकेश बातचीत कर उसे साथ ले गया।
कॉलर द्वारा दी गई अपहरण की सूचना झूठी पाई गई। दोनों पक्षों को चारपहिया वाहन सहित थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार श्रीवास्तव, देवनाथ यादव, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, प्रवीण शर्मा (112), व महिला कांस्टेबल सुशीला गौतम शामिल रहीं।