बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गया माल और नकदी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 31 मई 2025 को थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा संख्या 156/2025 धारा 305(a), 331(4) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इस मामले में वांछित अभियुक्त सुग्रीम सोनकर पुत्र अदालत उर्फ शेरू (उम्र लगभग 29 वर्ष), निवासी ग्राम सिकंदरपुर, थाना परसरामपुर, को पुलिस टीम ने दिनांक 09 जून 2025 को सुबह लगभग 4 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक नुकीली रेती, एक आरी ब्लेड, नकद ₹2,750 तथा चोरी गया सामान – दो पैकेट पिस्ता, एक-एक पैकेट अखरोट, अंजीर, खजूर, आठ लक्स साबुन, पारले बिस्कुट के दो बंडल, और दो बोतल हिमगंगे तेल (200 एमएल) बरामद किया गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी चौकी सिकंदरपुर उपनिरीक्षक रमेश कुमार साहनी, कांस्टेबल ध्रुव आजाद और रोहित कुमार की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय बस्ती भेज दिया गया।