Join WhatsApp

मेंधा को दिया सम्मान,नीट क्वालीफाईड छात्रा ने अटल उपवन का किया उद्घाटन

सिद्धार्थनगर। जिले के भनवापुर ब्लाक के ग्राम अमौली एकडेंगा में मंगलवार को अटल उपवन मनरेगा पार्क का उद्घाटन नगर पंचायत डुमरियागंज की छात्रा श्रद्धा गुप्ता के हाथों कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रद्धा ने इस वर्ष नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ।

मुख्य अतिथि ने बताया कि वह डाक्टर बनकर ग्रामीण अंचल में लोगों को स्वास्थ्य सेवा देना चाहती हैं। यह सम्मान पाकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को बिना अंतर किए शिक्षा ग्रहण कराएं तभी हमारे देश का विकास संभव है। बीडीओ आलोकदत्त उपाध्याय ने कहा कि चार बीघे में बने इस उपवन का निर्माण कार्य महज आठ माह में करीब एक करोड़ दस लाख रूपये की लागत से कराया गया है।

क्षेत्र पंचायत से करीब 46 लाख रूपये खर्च हुए हैं। जिससे उपवन की बाउंड्री व हाईमास्ट लगवाया गया है।जबकि ग्राम पंचायत से 61 लाख रूपये लगे हैं। जिससे ओपेन जिम, पथवे, स्लाइडिंग, बेंच, झूला, कुर्सियों का निर्माण, पेंटिंग कार्य हुआ है।खाली जगह पर जल्द हरी घास लगवायी जाएगी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने कहा कि सबकी जिम्मेदारी है कि पार्क में लगे सामानों की देखरेख में सहयोग करें। इस उपवन के बन जाने से बच्चों, युवा, बुजुर्ग सबको लाभ मिलेगा।

मनाेरंजन के साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। ब्लाक प्रमुख शशिकला ओझा, एडीओ पंचायत संजय पटेल, सचिव जयप्रकाश व हरीराम, जयवर्धन तिवारी, प्रधान पुजारी, आलोक तिवारी, केसी यादव, गोनई चौधरी, भीम चौधरी, रिसू सिंह, अमरेश, ब्रहमदेव पाण्डेय, वीरेंद्र, राकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।नीट 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि “मैं अपनी सफलता से बहुत खुश हूं। मैंने कड़ी मेहनत की और अपने माता-पिता और शिक्षकों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था।

अब, मैं डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।उन्होंने कहा कि बेहतर और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, इसके बदले समाज में सम्मान प्राप्त होता है।आज मैं शिक्षा के बदौलत ही अटल उपवन के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है।श्रद्धा गुप्ता के पिता रबीद्र कुमार गुप्ता कहते हैं कि मैं अपने बेटी की उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।

उसने बहुत मेहनत की है और आज वह अपने लक्ष्य तक पहुंच गई है। मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।” आज जब मेरी बेटी को भनवापुर ब्लॉक के अमौली एकडेंगवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया। मुझे वह गौरवशाली क्षण लगा। इस दिन को मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा।

Leave a Comment