Join WhatsApp

बस्ती जिले में किसान का बेटा जेई एडवान्स उत्तीर्णः फूल मालाओं से स्वागत कर बढाया हौसला

बस्ती। हर्रैया तहसील क्षेत्र के रमया निवासी किसान आलोक ठाकुर के पुत्र रितेश ठाकुर ने जेई एडवान्स उत्तीर्ण किया है। उसे 2757 कटेगरी रैंक मिला है। रितेश ठाकुर अपनी सफलता श्रेय गुरूजन और माता-पिता को देते हैं। वे आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।रितेश ठाकुर को मिली सफलता पर परिजनों और ग्रामीणोंने फूल मालाओ के साथ स्वागत करते हुये लक्ष्य प्राप्ति की कामना किया।

रितेश के पिता आलोक ठाकुर ने कहा कि पत्नी के निधन के बाद उन्होने रितेश को माता-पिता दोनों का स्नेह दिया। अपनी माता की अधूरी इच्छा पूरी करने के लिये वह कठिन परिस्थितियों में आगे बढ रहा है।

रितेश ठाकुर का स्वागत करने वालों में डा. हरिकेश नन्दबंशी, ठाकुर प्रेमनन्दबंशी, प्रेमलता शर्मा, सुनीता शर्मा, अनीता शर्मा, ऊषा देवी, राजेश शर्मा, अमित शर्मा, दिलीप शर्मा, मोनू शर्मा, अभय शर्मा, लालता प्रसाद शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Leave a Comment