Join WhatsApp

मुख्य आरक्षी के बेटे ने पास की JEE एडवांस परीक्षा, पुलिस परिवार को किया गौरवान्वित

बस्ती। थाना रुधौली बस्ती में तैनात मुख्य आरक्षी संतोष यादव के बेटे निखिल यादव ने बिना कोचिंग JEE एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस विभाग और परिवार का नाम रोशन किया है।

निखिल पिछले एक वर्ष से थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में रहकर सेल्फ स्टडी करते रहे। उन्होंने वर्ष 2022 में हाईस्कूल में 95% और 2024 में इंटरमीडिएट में 90% अंक प्राप्त किए। जेईई मेन्स में 96% अंक अर्जित करने के बाद उन्होंने जेईई एडवांस में भी उत्कृष्ट रैंक प्राप्त की। थाना प्रभारी द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों से प्रेरित होकर निखिल ने यह सफलता हासिल की।

प्रभारी निरीक्षक ने निखिल को फूल माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ व स्थानीय लोग मौजूद रहे। निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, ईश्वर और थाना परिसर के प्रेरणादायक वातावरण को दिया। थाना प्रभारी स्वयं बच्चों को फिजिक्स पढ़ाकर शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं। निखिल की सफलता से पुलिस विभाग में खुशी की लहर है।

Leave a Comment