बस्ती। बस्ती। थाना हरैया पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त अमित कुमार वर्मा उर्फ भोला पुत्र विजय वर्मा निवासी बरहपुर चमरहिया को सोमवार सुबह करीब 08:10 बजे ग्राम खमरिया गंगाराम पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई, जबकि उसकी निशानदेही पर दो अन्य बाइकें भी बरामद की गईं।अमित कुमार वर्मा पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, एनडीपीएस एक्ट और हालिया बीएनएस की धाराएं शामिल हैं। उसके खिलाफ कुल सात मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में 24 अप्रैल और 19 मई को हुई वाहन चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार किया है।इस मामले में उसका एक साथी लाल बाबू उर्फ एलजी निवासी थान्हाखास मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने तीन बाइकें — पल्सर, टीवीएस विक्टर और बजाज प्लेटिना बरामद की हैं।