बस्ती।पूर्व भाजपा विधायक एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट चंद्र प्रकाश शुक्ला ने एक प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका टाईम सिटी ग्रुप से अब कोई संबंध नहीं है। वर्ष 2017 में ही उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।
हालिया विवाद में बेवजह घसीटे जाने का आरोप
प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि टाईम सिटी ग्रुप से जुड़े हालिया विवाद में उन्हें और उनके भाई को जानबूझकर घसीटा जा रहा है। कंपनी के निदेशक संतोष कुमार सिंह द्वारा गुडम्बा थाने में उनके और उनके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, परंतु पुलिस जांच में ये आरोप झूठे पाए गए।
निवेशकों के साथ खड़े होने का किया दावा
सीपी शुक्ला ने कहा कि कंपनी में सैकड़ों निवेशकों का करोड़ों रुपया अभी भी फंसा है। उन्होंने दोहराया— “मैं अंतिम सांस तक इन निवेशकों का पैसा दिलाने की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
पूर्व विधायक ने प्रशासन से आग्रह किया कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेषवश उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है, जबकि उनका इस पूरे मामले से कोई सीधा लेना-देना नहीं है।