मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर उठाई वेतन व अन्य मांगें
बस्ती। मालवीय रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघ के बैनर तले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। धरने में शामिल कर्मचारियों ने विभाग के निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसे कर्मचारी हितों के खिलाफ बताया।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण से न केवल कर्मचारियों की नौकरियां असुरक्षित होंगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने समय से वेतन भुगतान, पदोन्नति, सुरक्षा व कार्यस्थल की सुविधाओं को सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की।
धरने के दौरान कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार निजीकरण की प्रक्रिया को वापस नहीं लेती, उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियर, तकनीकी कर्मचारी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।