Join WhatsApp

बरसात के चलते कप्तानगंज चौराहे पर भरा पानी, नेशनल हाईवे हुआ जलमग्न, आवागमन हुआ प्रभावित

बस्ती। जनपद में सोमवार को बारिश से उमस और गर्मी से जहां आम जन मानस को राहत मिली तो वहीं कप्तानगंज नगर पंचायत में चौराहे पर पानी भर गया, हालत यह हो गया कि NH-28 पूरी तरह से जलमग्न हो गया।

इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी, बैरिहवा मोहल्ले में पानी भर गया है, कप्तानगंज स्वास्थ्य केंद्र, कप्तानगंज थाना परिसर, समेत कई इलाकों में पानी सड़कों पर भर गया है जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है।

वहीं लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अगर नगर पालिका या नगर पंचायत प्रशासन समय से नालियों की साफ सफाई करवाता तो आज यह दुर्दशा ना होती, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के लोगों ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर समय रहते नालियों की सफाई हुई होती तो आज इस तरह से सड़कों पर पानी न भरता।

ज्ञात हो कि बारिश से एक तरफ जहां किसानों को फायदा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भारी वर्षा से कई इलाकों में जल निकासी की समस्या खड़ी हो गई है। कप्तानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भरने के चलते मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी हो रही है।

Leave a Comment