Join WhatsApp

चोरी के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, पीड़िता ने डीआईजी से मिल विवेचक पर पक्षपात का लगाया आरोप

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र की निवासी माला देवी पत्नी राम नरायन सोनी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र बस्ती को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके मकान से जेवर, कपड़े, मोटरसाइकिल, गैस सिलेंडर आदि सामान की चोरी हुई थी, जिस पर थाना कप्तानगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है।

माला देवी के अनुसार, विवेचक राकेश मिश्रा, चौकी प्रभारी दुबौला, मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रहे हैं। वह लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और चोरों को संरक्षण दे रहे हैं।

पीड़िता ने मांग की है कि मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से कराई जाए ताकि चोरी गया सामान बरामद हो सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। मामले में डीआईजी ने पीड़िता को न्याय का भरोसा देते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Leave a Comment