बस्ती। बस्ती के साइबर क्राइम थाना द्वारा एक बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव व उनकी टीम ने साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति की कुल ₹50,716 की राशि वापस कराई है।
मामला थाना छावनी क्षेत्र के रानीपुर छत्तर निवासी राम स्वरूप पुत्र स्वर्गीय गंगाराम से जुड़ा है, जिन्होंने साइबर थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर OTP प्राप्त कर उनके खाते से ₹50,716 की धनराशि ट्रांसफर कर ली।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाना द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामला मु0अ0सं0 16/2025 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया।प्रभारी निरीक्षक विकास यादव के नेतृत्व में टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायता से फ्रॉड की गई पूरी राशि बैंक खाते में वापस कराई।