बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्ण भगवती गांव के पास स्थित शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर सड़क जाम करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। बृहस्पतिवार को जाम लगाने वालों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए 24 नामजद सहित कुल 29 लोगों के खिलाफ शांति भंग करने, यातायात में बाधा पहुंचाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने ठेका हटवाने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था, जिससे आवागमन बाधित हो गया। जाम के कारण एक एम्बुलेंस और शव वाहन भी काफी देर तक फंसे रहे, जिससे आमजन को भारी परेशानी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया, लेकिन मामले को गंभीर मानते हुए कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, ऐसे में सड़क जाम कर विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी था। मामले की विवेचना की जा रही है।