बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मूड़घाट चौराहे पर रविवार शाम एक मामूली विवाद में दबंगों ने शिक्षक को बीच चौराहे पर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जानकारी के अनुसार, शिक्षक सुभाष मणि त्रिपाठी वहां से गुजर रहे थे, तभी एक बाइक सवार युवक एक्सीडेंट कर किसी को घायल कर भागने लगा।
शिक्षक ने उसे रोका और घायल को अस्पताल पहुंचाने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर युवक ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।कुछ ही देर में कई मनबढ़ युवक इकट्ठा हुए और बिना कुछ सुने शिक्षक पर लात-घूंसों और डंडों से टूट पड़े। लोग तमाशबीन बने देखते रहे, कोई बचाने आगे नहीं आया।
गंभीर रूप से घायल सुभाष मणि को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना का वीडियो पास में खड़े एक युवक ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इलाके में घटना को लेकर आक्रोश है।