बस्ती। थाना रुधौली में तैनात मुख्य आरक्षी संतोष यादव के पुत्र निखिल यादव ने बिना किसी कोचिंग के IIT JEE Advanced की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस विभाग सहित जनपद का नाम रोशन किया है।
निखिल यादव ने थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में रहकर आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत के बल पर यह सफलता प्राप्त की।उनकी इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन ने कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में क्षेत्राधिकारी कलवारी की उपस्थिति में मुख्य आरक्षी संतोष यादव एवं निखिल यादव को फूलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
साथ ही मिठाई खिलाकर निखिल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।एसपी ने कहा कि निखिल की यह सफलता पूरे पुलिस परिवार के लिए प्रेरणा है और यह दर्शाती है कि सीमित संसाधनों में भी यदि लगन और लक्ष्य स्पष्ट हो तो बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। पुलिस परिवार के बीच यह खबर गर्व और उत्साह का विषय बनी हुई है।