Join WhatsApp

ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए बस्ती पुलिस ने की विशेष गोष्ठी

बस्ती। “ट्रांसजेंडरों के मन की बात–बस्ती पुलिस के साथ” संवाद कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में मंगलवार को एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन ने की।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी रुधौली/लाइन सुश्री स्वर्णिमा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक श्री जयंत यादव समेत जिले के कई अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने जनपद के ट्रांसजेंडरों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

गोष्ठी के दौरान जानकारी दी गई कि ट्रांसजेंडरों की समस्याओं के त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण हेतु जिलाधिकारी बस्ती की अध्यक्षता में “ट्रांसजेंडर सहायता प्रकोष्ठ” का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में राजस्व, पुलिस और ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य शामिल होंगे।

इसके अलावा ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा व सहायता के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से उनकी प्रतिदिन की समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। थाना व चौकी स्तर पर भी इस व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जाएगा।

पुलिस द्वारा संचालित सी-प्लान ऐप के जरिए भी ट्रांसजेंडर समुदाय को जोड़ा जाएगा, ताकि उनकी समस्याओं को प्रभावी ढंग से सुलझाया जा सके। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती के पीआरओ समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

Leave a Comment