Join WhatsApp

मासिक बैठक में फूटा आक्रोश, 15 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर कोटेदार करेंगे प्रदर्शन

बस्ती। ऑल इण्डियन फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएसन उत्तर प्रदेश की कप्तानगंज ब्लॉक इकाई की मासिक बैठक गुरुवार को कप्तानगंज बाजार में संपन्न हुई। यह बैठक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद करीम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सैकड़ों कोटेदार शामिल हुए।

इस दौरान कोटेदारों का पांच माह से लंबित कमीशन भुगतान न होने को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। कोटेदारों ने कहा कि सरकार के आदेश पर वह गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें महीनों से एक भी पैसा कमीशन नहीं मिला। इससे उनका परिवार भूखमरी और आर्थिक संकट की स्थिति से गुजर रहा है।

कोटेदारों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द बकाया कमीशन नहीं दिया गया तो 15 जुलाई को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण राय ने कोटेदारों को आश्वासन दिया कि एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर जल्द ही अधिकारियों से वार्ता करेगी और कोटेदारों का बकाया दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी।

बैठक में मौजूद ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद करीम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी 15 जुलाई को हर जिले में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी ब्लॉक स्तर पर शुरू हो चुकी है।

बैठक में प्रमुख रूप से दीप नारायण राय, सुरेंद्र यादव, रामप्रकाश चौधरी, हजारी, जितेंद्र कुमार तिवारी, अजय कुमार, सुनील तिवारी, रामशब्द, तिलकराम, गजाधर, महेश, सियाराम, रामवृक्ष, संजय, शेषधर, रामकेश, श्रीनिवास, विनोद कुमार, परदेशी, कमलेश कुमार, संदीप ओझा, राम बुझारत यादव सहित सैकड़ों कोटेदार उपस्थित रहे।

Leave a Comment