पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान क्रॉसिंग का मामला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान क्रासिंग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुआ विवाद उस वक्त बड़ा रूप ले लिया, जब कसाई मेराज नामक युवक जान से मारने की धमकी देने के बाद धारदार बकरा काटने वाला छूरा लेकर अंडे के दुकानदार रंगीलाल के दरवाजे पर जा पहुंचा।
ग्रामीणों के अनुसार, रविवार रात मेराज ने जान से मारने की नीयत से दरवाजे पर पहुंचकर खुलेआम छूरा लहराया। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद आरोपी ने दुकानदार को सुबह देख लेने की धमकी दी थी।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और उसे खंभे से बांध दिया। तत्पश्चात इसकी सूचना पैकोलिया पुलिस को दी गई। घटना के बाद से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस की भूमिका और खौफ को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।