Join WhatsApp

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन एलर्ट, कमिश्नर व डीआईजी ने डीएम एसपी के साथ बस में बैठकर घघौवा तक कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

बस्ती। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर बस्ती जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। कमिश्नर अखिलेश सिंह और डीआईजी संजीव त्यागी ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर और कांवड़ यात्रा मार्ग का गहन निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बस से एनएच-28 पर फुटहिया, कप्तानगंज चौराहा, हरैया, छावनी होते हुए घघौआ अयोध्या बॉर्डर तक भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख पड़ावों, सुरक्षा बिंदुओं और सुविधाओं का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, विद्युत व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे तमाम पहलुओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

Leave a Comment