बस्ती। कोतवाली पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त रंजीत यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम लोहरा भारी सिकटा डमरुआ जंगल थाना वाल्टरगंज, बस्ती को पुलिस ने मूड़घाट पुल के पास से 24 जुलाई 2025 को दोपहर 1:45 बजे गिरफ्तार किया।मामले में वादिनी ने 19 जून 2025 को थाने में तहरीर दी थी कि 28 अगस्त 2021 को आरोपी ने बहाने से दोस्त के कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में कई बार ऐसा किया।
आरोपी ने पीड़िता की फोटो भी वायरल की थी। इस पर थाना कोतवाली में मामला संख्या 217/2025 अंतर्गत धारा 376(2)N, 504, 506 भादवि व 5L/6 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी समेत पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।