बस्ती। जिले के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमजोत शंकरपुर हाईवे किनारे ट्रक में ट्रक में यूरिया डलवाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ट्रक में यूरिया डलवाने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौंद दिया।
इस दुर्घटना में ट्रक चालक राजू और यूरिया बेचने वाले पृथ्वीराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक का खलासी दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दीपक को तत्काल दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।