Join WhatsApp

नेशनल हाईवे की बदहाल स्थिति को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। समाजसेवी चन्दमणि पाण्डेय ने नेशनल हाईवे की जर्जर स्थिति और अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी बस्ती को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने एनएचआई, टोल प्लाजा मेंटेनेंस अथॉरिटी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि मात्र 38 किलोमीटर की दूरी पर दो टोल प्लाजा होने के बावजूद भी सड़कें बदहाल हैं। ओवरब्रिज की सर्विस लेन क्षतिग्रस्त है और सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुरानी सड़कों को उखाड़कर मानकविहीन तरीके से पुनर्निर्माण किया जा रहा है। चौकड़ी टोल प्लाजा से भारी वसूली के बावजूद सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है।समाजसेवी ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा।

Leave a Comment