बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घघौवा चौकी के समीप सोमवार को एक चलती एचपी कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। केबिन में आग की लपटें उठती देख चालक के होश उड़ गए। उसने साहस दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते पूरा केबिन आग की चपेट में आ गया और जलकर खाक हो गया।घटना स्थल के पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सड़क किनारे लगे टुल्लू पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंटेनर का केबिन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।