Join WhatsApp

सोनहा थाना क्षेत्र के टेढींकुईयां गांव के सीवान मे मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव, मचा हड़कंप

बस्ती। जिले में सोनहा थाना क्षेत्र के टेढींकुईयां गांव के सीवान मे 12 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पडताल शुरु कर दी है, बच्ची की पहचान नूरशबा निवासी फुलवरिया थाना बेलहर कला जनपद संतकबीर नगर के रुप मे हुई है, वह अपने ननिहाल में बीते 2 महीने से रह रही थी।

बच्ची के शरीर पर कई जगह नुकीले दांतों के निशान मिले है, गांव ने 10 से 12 की संख्या में आवारा कुत्तों का झुंड रहता है जो कई बार गांव वालों और बकरियों पर हमला बोल चुका है, आशंका जताई जा रही है कि कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत हुई है, बच्ची के शरीर पर कई जगह नुकीले दांतों से कटे जाने का निशान मिला है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है,मृतिका की मां का कहना है कि वह घर पर रात में सोई थी सुबह बच्ची घर पर नहीं थी, अक्सर वह सुबह ने बगीचे में आम बीनने चली जाती थी, हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका, गांव वालों ने उस की मौत की जानकारी दी को बच्ची का शव खेत में पड़ा है।

बता दें पुलिस की जांच में प्रथम दृश्य कुत्तों के हमले में मौत की आशंका जताई जा रही है, बच्ची के शरीर पर नुकीले दांतों के निशान पाए गए हैं, सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि बच्ची के जिस्म पर कई जगह नुकीले दांतों के खरोच के निशान पाए गए हैं, जब बीडी को देखा गया तो कुछ कुत्ते बॉडी को घेर कर बैठे थे, गांव वालों ने उन कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी।

गांव वालों का कहना है कि यहां पर 10 से 12 कुत्तों का झुंड है जिनका गांव ने आतंक रहता है, पूर्व में भी कुछ बकरों को पर हमला किया है इनके हमलों से बकरों की मौत हुई है, गांव के कई बुजुर्गों और बच्चों पर यह कुत्ते हमला बोल चुके हैं, आज सुबह जब घटना हुई तो एक अन्य बच्चे को इन कुत्तों ने काटा था, बच्ची के जिस्म पर भी कई जगह नुकीले दांतों के निशान पाए गए हैं।

प्रथमदृष्टया लग रहा है कि कुत्तों के काटने की वजह से बच्ची को मौत हुई है, पुलिस ने अन्य किसी घटना की आशंका को देखते हुए फॉरेंसिक टीम से घटना स्थल को जांच करा कर साक्ष्य संकलन कार्य है, घटना स्थल की वीडियो ग्राफी कराई गई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment